लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के कई पदों के चुनाव के लिए सोमवार को मुमताज पीजी कॉलेज में मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक हुए मतदान के बाद जब मतगणना शुरू हुई तो देर रात रायबरेली जिलाध्यक्ष व महामंत्री और वाणिज्य प्रतिनिधि लखनऊ पद के प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रत्याशियों का आरोप था कि कुल मतदाताओं से अधिक मत पड़े। जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने विवादित पदों पर चुनाव निरस्त कर दिया। चुनाव अधिकारी प्रो. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि रायबरेली जिलाध्यक्ष व महामंत्री और वाणिज्य प्रतिनिधि लखनऊ पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया है। जबकि अन्य पदों के लिए देर रात तक मतगणना जारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...