लखनऊ, नवम्बर 2 -- लुआक्टा चुनाव -मुमताज पीजी कॉलेज में होगा मतदान, ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन करने की सुविधा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के चुनाव की अधिसूचना रविवार को जारी हो गई। चुनाव अधिकारी डा. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 17 नवम्बर को मतदान मुमताज डिग्री कॉलेज में होगा। लुआक्टा चुनाव अध्यक्ष के पद के लिए, उपाध्यक्ष के तीन पद, महामंत्री का एक पद, संयुक्त मंत्री के तीन कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होगा। इसके अलावा प्रतिनिधि पुस्तकालय, प्रतिनिधि शारीरिक शिक्षा एवं प्रत्येक संकाय प्रतिनिधि के एक एक पद पर चुनाव होगा। इसके साथ ही चाल जिलों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और संयुक्त मंत्री के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा। डा. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन 14 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर...