बिहारशरीफ, मई 29 -- लुंबिनी समेत बिहार-यूपी के 8 स्थलों की पौराणिकता की होगी खोज राजगीर, बोधगया व बनारस से लुंबिनी को हवाई मार्ग से जोड़ने की जरूरत : डॉ. कौलेश बौद्ध सर्किट को बढ़ावा देने के लिए लुंबिनी में हुआ टूर ऑपरेटर्स का 4 दिवसीय सम्मेलन फोटो : बुद्ध कंफ्रेंस : लुंबिनी में हुए सम्मेलन में शामिल कई देशों के टूर ऑपरेटर्स। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बौद्ध सर्किट से जुड़े पर्यटक स्थलों में आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लुंबिनी में टूर ऑपरेटर्स का 24 से 28 मई तक चार दिवसीय सम्मेलन हुआ। इसमें राजगीर, बोधगया के अलावा 36 देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पैनल चर्चा में सभी प्रतिनिधियों ने बौद्ध क्षेत्रों में लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, वैशाली और संकसिया जैसे आठ महत्वपूर्ण स्थान...