लखनऊ, मार्च 1 -- -केंद्र के 50 नये पर्यटन स्थलों में पांच यूपी के होंगे -महाकुंभ के बाद अब बुद्ध सर्किट के विकास की तैयारी -कुशीनगर में 50 एकड़ जमीन इसके लिए की गई है चिन्हित -नये पर्यटन स्थलों में 3 बुद्ध सर्किट व 2 सनातन से जुड़े स्थान शामिल लखनऊ, विशेष संवाददाता महाकुंभ के भव्य आयोजन से उत्साहित सरकार अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे की तैयारियों में जुट गई है। सनातन के साथ ही अब बुद्ध सर्किट पर भी फोकस है। केंद्र सरकार ने आगामी एक वर्ष में देश में 50 स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का ऐलान किया है। इसमें कुशीनगर सहित पांच स्थल उत्तर प्रदेश के होंगे। इसमें तीन स्थल बुद्ध से और दो सनातन से जुड़े स्थान शामिल होंगे। बुद्ध सर्किट में शामिल कुशीनगर को नेपाल स्थित लुंबनी की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है। पर्यटन क्षेत्र म...