चंदौली, जून 8 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार(तुलसीआश्रम) गांव के सिवान में स्थित पंपिंग सेट से सटे कमरा में रविवार की सुबह 55 वर्षीय किसान का लुंगी में लटकता शव मिला। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कराई। इसके बाद परिजनों से बयान लेकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। क्षेत्र के नोनार (तुलसीआश्रम) गांव निवासी 55 वर्षीय रामदुलारे मौर्य अपने पंपिग सेट पर बीते शनिवार की रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। रविवार की भोर में उनकी पत्नी शकुंतला पंपिग सेट पर पहुंची और बाहर चारपाई पर न देख पंपिग सेट वाले रूम की तरफ गई। जहां दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुलने पर लड़कों को सूचना दी। परिजन जब कमरा का दरवाजा...