नई दिल्ली, जुलाई 16 -- न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर सीरीज में दमदार आगाज किया। अफ्रीका ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को मात दी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। लुंगी टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। लुंगी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक विकेट लिया। इसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट हो गए हैं। जेल स्टेन ने 47 मैचों में 65 विकेट लिए थे, जबकि लुंगी ने सिर्फ 45...