विकासनगर, दिसम्बर 12 -- भाजपा पर वोट चोरी कर सत्ता में काबिज होने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस ने प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबल एजेंट तैनात कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली आम जनता की रैली है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री नैथानी विकासनगर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता के आवास पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा ने बड़े पैमाने पर वोट चोरी कर सत्ता कब्जाई है। कुल 62 लाख वोट काटे गए, जबकि 28 लाख नए वोट जोड़े गए। जिन विधान सभा क्षेत्रों में विपक्षी प्रत्याशियों की जीत निश्चित थी वहां बड़े पैमाने पर वोट काटे गए, जबकि जहां भाजपा गठबंधन को अपनी हार दिखाई दे रही थी वहां साजिश के ...