नैनीताल, मई 11 -- नैनीताल। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह बोरा समेत कई लोगों ने लीसा गड़ान और ढुलान के लिए किए गए टेंडरों में ठेकेदारों के साथ धोखाधड़ी होने का आरोप लगाया है। बताया है कि वन विभाग नैनीताल ने 14 फरवरी और पांच मार्च को टेंडर आमंत्रित किए थे। जिसमें करीब 450 लोगों ने प्रतिभाग किया था। आरोप लगाया कि एक मई को दोपहर 12 बजे टेंडर खोले गए। जिनमें से कई ठेकेदार नहीं पहुंच पाए। ठेकेदारों को शाम चार से पांच बजे के बीच टेंडर खुलने का पता चला। गणेश सिंह ठठोला, महेश सिंह, महा सिंह, गणेश सिंह,मोहन सिंह, टीकम सिंह, प्रताप सिंह, राम सिंह, भूपाल सिंह आदि ने मांग की है कि टेंडर दोबारा कराया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आरोप है कि टेंडर के दौरान आठ से 10 पर्चियां एक ही नाम की डाल दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...