विकासनगर, दिसम्बर 12 -- चकराता वन प्रभाग अंतर्गत वर्ष 2024 लीसा फसल उत्पादन का अवशेष भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ठेकेदारों में आक्रोश है। ठेकेदारों ने डीएफओ चकराता को पत्र भेजकर शीध्र भुगतान की मांग की। वन विभाग हर साल चीड़ बाहुल्य जंगलों में स्थानीय ठेकेदारों से लीसा विदोहन कार्य कराता है। चकराता वन प्रभाग के मोल्टा, देवधार, बाबर, रिखनाड रेंजों मे वर्ष 2023-24 मे स्थानीय ठेकेदारों ने विभाग के लिए लीसा विदोहन उत्पादन कार्य किया था। लेकिन वन विभाग ने दो साल बीतने जा रहे अभी ठेकेदारों को उनका अवशेष भुगतान नहीं किया है। जिससे ठेकेदारों में वन प्रभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। ठेकेदार टीकाराम, नरेंद्र नौटियाल, नरेंद्र रावत, कुंवर सिंह, धर्मा नंद, भारत भूषण बिजलवान, छज्जू राम बिजल्वाण, अनिल आदि ने डीएफओ चकराता को पत्र भेजकर शीध्...