नई दिल्ली, मई 15 -- शरीर में होने वाले दर्द को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। शरीर का खास हिस्सा अगर बार-बार दर्द होता है और साथ ही आप बीमार हो जाते हैं। तो इस बात को बिल्कुल भी अनदेखा ना करें। काफी सारे लोगों को पेट में अक्सर दर्द होता है। लेकिन वो ठीक से इसकी जांच नहीं करते हैं और पता नहीं कर पाते कि ये दर्द का कारण क्या है। पेट के कौन से हिस्से में दर्द हो रहा। ये जानने के बाद आपको पता चल सकता है कि बॉडी का कौन सा हिस्सा बीमार है। लीवर से लेकर ब्लेडर में होने वाली समस्या का पता पेट दर्द से भी चल सकता है।पेट के दाहिनी तरफ दर्द होना एब्डॉमिनल के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द गॉल ब्लैडर की वजह से होता है। ये लीवर में प्रॉब्लम नहीं बताता है।पेट के बांयी तरफ दर्द होना चेस्ट के नीचे पेट के ऊपरी लेफ्ट हिस्से में दर्द हो रहा तो ये पैनक्रियाज ...