नई दिल्ली, जून 13 -- बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल की दोस्त आशना ने उनकी हॉस्पिटल बेड से एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। अब सना मकबूल ने एक इंटरव्यू में अपनी तबीयत को लेकर बात की है।  उन्होंने बताया कि वो लीवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि वो मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं। लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं सना मकबूल हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में सना मकबूल ने बताया, "मैं पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हूं, लेकिन हाल ही में हालात और खराब हो गए। मेरा इम्यून सिस्टम मेरे लीवर को तेजी से अटैक करने लगा, और अब मुझे लीवर सिरोसिस हो गया है।"शुरू हो चुका है सना मकबूल का इलाज सना मकबूल ने आगे कहा, "मैं हिम्मत से काम लेने की कोशिश कर रही हूं। डॉक्टर्स और मैं हर कोशिश कर रहे ...