एटा, सितम्बर 18 -- मेडिकल कालेज इमरजेंसी में गंभीर हालत में पहुंची महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनका लीवर खराब हो गया था। दर्द से परेशान होने पर बुधवार शाम को इमरजेंसी लेकर आये थे। बुधवार शाम को 4.30 बजे ततरई निवासी 71 वर्षीय सुदामा देवी पत्नी कश्मीर सिंह को लेकर परिजन गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद सुदामा देवी को मृत घोषित कर दिया। साथ में मौजूद परिजनों ने बताया कि 70 वर्षीय महिला का लीवर जबाव दे गया था। बुधवार दोपहर बाद उसके पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उनको इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को दोपहर बाद मेडिकल कालेज में दोपहर को मानपुर निवासी विकास तेज बुखार आने पर ई रिक्शा से इमरजेंसी पहुंचा। बुखार आने क...