कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अनुराग सिंह पुत्र रामेश्वर प्रसाद स्वास्थ्य विभाग में एलटी (लैब टेक्नीशियन) के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी तैनाती कौशाम्बी के क्षय रोग अस्पताल में थी। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि वह काफी दिनों से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। एसआरएन प्रयागराज में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान एसआरएन में उनकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सीएमओ के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...