बरेली, अगस्त 27 -- सिरौली। लीलौर झील किनारे से चोरी किए गए लोहे के ट्री गार्ड कबाड़ी को बेच दिए गए। मामले में पुलिस ने कबाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आंवला-शाहबाद मार्ग पर विशनपुरी चौराहे पर उपनिरीक्षक सतवीर सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी लीलौर की ओर से दो व्यक्ति एक वाहन में लोहे के ट्री गार्ड भरकर सिरौली की ओर जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक और लीलौर झील का चौकीदार बताया। उसके साथी ने अपना नाम आमिर निवासी मोहल्ला सराय, सिरौली बताया। आमिर कबाड़े का काम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...