बरेली, सितम्बर 25 -- बरसेर/व्योंधन खुर्द। लीलौर झील में नहाने गये छठी कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गई। उसके कपड़े और चप्पल झील के किनारे रखे मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव लीलौर बुजुर्ग के नरेश सिंह का 14 वर्ष का बेटा जितेंद्र उर्फ भोला मंगलवार दोपहर दोस्तों के साथ लीलौर झील पर गया था। उसने कपड़े उतार कर किनारे रख दिए और झील में नहाने गया। उसके साथी बच्चे नहा कर लौट गए। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसके दोस्त भी कुछ नहीं बचा सके। बुधवार सुबह परिजन झील में खोज रहे थे, तभी बीच में किशोर का शव उतराते हुए दिखाई दिया। बच्चे की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। जितेन्द्र गांव के एक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था। हलका लेखपाल श्रीदत्त शर्मा ने परिवार को मुआवजा द...