बगहा, जुलाई 17 -- बेतिया। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के 17 वार्डों में कुल 2.17 करोड़ की लागत वाली योजनाओं कार्यादेश का वितरण किया। विभन्नि वार्डों में लिंक रोड व नालों का नर्मिाण कार्य को नर्धिारित समय सीमा में पूरा करने का नर्दिेश दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं को पूरा करने में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के नर्दिेश उनके द्वारा दिया गया है। संबंधित वार्डों के उक्त मोहल्लों में समस्या को लेकर योजनाओं को पारित होने के आधार पर कार्यादेश बांटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...