प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। श्री दारागंज रामलीला कमेटी का दशहरा महोत्सव 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। कमेटी का प्रख्यात काली नृत्य अलोपीबाग में जिस लीला स्थल पर होता हैं, वहां किए गए अतिक्रमण को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों में आक्रोश है। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव ने बताया कि यहां पर मां काली के प्रकट की लीला होती है। साथ ही दारागंज व कटरा रामलीला कमेटी का संयुक्त रावण दहन कार्यक्रम भी होता है। जहां इतना अतिक्रमण है कि कोई भी खड़ा नहीं हो सकता है। कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने जिला प्रशासन ने लीला स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...