बोकारो, अगस्त 18 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रार्थना-सभा के बाद झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन के दुःखद निधन पर एक शोक सभा का आयोजन कर अश्रुपूर्ण नेत्रों से इनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि विगत 16 अगस्त 2025 को ही ये इस संसार को त्याग कर स्वर्ग सिधार गए। झारखंड सरकार तथा आम जनता को यह दूसरा बड़ा झटका लगा। इसी अगस्त माह में एक तो दिशोम गुरु हमारे बीच नहीं रहे, जिनकी विछोह-वेदना से उबरे भी नहीं थे कि दूसरे में शिक्षा मंत्री भी परलोक सिधार गए। प्राचार्य अमर प्रसाद ने भी पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्व रामदास सोरेन के नेतृत्व में शिक्षा विभाग काफी सशक्त था। हम इनकी कीर्ति को कभी भुला नहीं सकते। इस मौके पर ...