बोकारो, अगस्त 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथपुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्रार्थना सभा के पश्चात एक शोकसभा का आयोजन कर झारखंड आंदोलन के प्रणेता आदिवासी- समाज के संबल कहे जानेवाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद स्व शिबू सोरेन को अश्रुपूरित नेत्रों से विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि समर्पित की गई। झारखंड के दिशोम गुरु तथा सबों के गुरुजी कहे जानेवाले महान विभूति के जीवन-दर्शन को याद किया गया। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जुझारूपन तथा आजीवन संघर्षशील रहने वाले झारखंड की आवाज को स्मरण करते हुए यह भी कहा कि इनके साथ हमारा और हमारे परिवार के साथ बहुत ही गहरा संबंध था। इस कारण भी हम इनके दुःखद निधन पर काफी मर्माहत हैं। प्राचार्य अमर प्रसाद ने भी दो शब...