बोकारो, जुलाई 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के बीच राइम्स (कविता) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की छात्र-छात्राएं रंगीन परिधानों में सज-धज कर राइम्स-वाचन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी के तृप्ति सिंह (प्रथम), शिवानी मुर्मू (द्वितीय) तथा एल. एन प्रथम (तृतीय), वर्ग एल. के.जी (ए) से इशानी जायसवाल (प्रथम), अनिका कुमारी (द्वितीय) तथा वेदिका वैदेही सिंह (तृतीय), वर्ग एल. के. जी (3 ) से आर्या जायसवाल (प्रथम), सोनल कुमारी (द्वितीय) तथा कुमारी आर्या (तृतीय), वर्ग यू.के.जी (ए) से रुद्रांश कुमार दांगी (प्रथम), कृति कुमारी (द्वितीय) तथा शिवांश अग्रवाल (तृतीय), वर्ग यू. के.जी (3) से फ...