बोकारो, अगस्त 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार में सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साह के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चारों हाउस गंगा, नर्मदा, कावेरी और सतलज हाउस की ओर से परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड का निरीक्षण प्लस टू हाई स्कूल हंटरगंज चतरा के इंचार्ज ओ पी प्रसाद ने किया। स्कूल के वर्ग एल जी से द्वादश तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रोचक एवं आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने पूरी उपस्थिति को संबोधित करते हुए ध्वज के साथ शहीदों को नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...