बोकारो, मई 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा और प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि वेदों में भी मां को सर्वथा पूजनीय व वंदनीय कहा गया है तभी तो कहा गया है" मातृ देवो भव" मां की मर्यादा और मातृत्व की पूजा के लिए ही आज के दिन मातृ दिवस मनाया जाता है। मां तो प्रत्येक दिन व पल प्रतिपल पूजनीय है। कहा कि संपूर्ण सृष्टि को जन्म देने वाली मां एक ऐसी संज्ञा है जिनके आंचल में ममता की छांव होती है। यह विद्यालय पूरे विश्वास के साथ और संपूर्ण आशा रखते हुए पूरी पीढ़ी से विशेष कर नई पीढ़ी से निवेदन करती है कि अपनी मां का सम्मान पूरी श्रद्धा के साथ करें। अपनी संतान के कारण उन्हें कहीं भी कभी भी अपमानित न होना पड़े। संतान के ...