बोकारो, मई 14 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगन में बुधवार को सफल छात्र- छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सी बी एस ई 12 वीं एवं 10 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 'पुष्प-गुच्छ प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर उनकी सफलता की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। इन्हें किया गया सम्मानित: 12वीं कक्षा के साइंस में प्रियांशी किरण, आर्ट्स में विष्णुदेव जायसवाल और कॉमर्स संकाय में वैष्णवी कुमारी ने शामिल है जबकि 10 वीं बोर्ड में स्कूल टॉपर खुशी कुमारी, ऋषभ कुमार, अक्षांश कुमार, प्रत्युष खन्ना, मयंक कुमार, फैजान आलम, पीयूष कुमार एवं अनिक बनर्जी, रिमझिम कुमारी, अनुभव कुमार तथा आयुष कुमार सिन्हा ने को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर...