बोकारो, जनवरी 21 -- पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के 11 वीं कक्षा में कला-संकाय में अध्ययनरत छात्र आर्यन बक्शी पिता राजेश बक्शी ने क्रिकेट जगत में एक अलग ही पहचान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंडर-19 के तहत जिला-स्तरीय खेलों में निस्तर सफलताएं हासिल करते हुए आज यह झारखंड स्तरीय जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 प्लेयर 2025-26 में चयनित हो गया है। इसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन दुमका द्वारा चयनित 16 खिलाड़ि‌यों में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि पेटरवार सहित पूरे परिवार के लिए तो है ही, साथ ही यह विद्यालय भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने सहृदय आशीर्वाद प्रदान करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आर्यन बक्शी को शुभकामनाएं देते हु...