प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसपी दीपक भूकर ने आने वाली समस्याएं सुनीं। एसपी ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए निस्तारण को लेकर सख्त निर्देश दिए। प्रस्तुत हुई कुल 12 शिकायतों में मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतों की सुनवाई के बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण किया। अपराध रजिस्टर से लेकर मालखाना, आगंतुक पंजीकरण, शस्त्र रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन किया। समाधान दिवस में लीलापुर एसओ मनोज पांडेय के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लालगंज कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में कुल छह शिकायतें आईं। जिसमें प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने एक शिकायत का निस्तारण किया। सांगीपुर थाने पर कुल 17 शिकायतें प्रस्तुत हुईं। जिसमें से दो शिकायत का मौके पर निस्...