प्रयागराज, अगस्त 3 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के बढ़ते जलस्तर से सरायइनायत के लीलापुर कलां गांव के आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है और एक दर्जन गांव प्रभावित होने के कगार पर है। बाढ़ की चपेट में आने वाले लोग अपने घरों को छोड़, दूसरे के घरों में शरण ली है। प्रभावित इलाकों में दो दिन से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। बाढ़ प्रभावित लीलापुर कला, कतवारूपुर, मुरल्लेपुर, कैथवल, मलखानपुर आदि गांवों के अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। जमुनीपुर, दक्षिणी कोटवा तथा ककरा गांव के निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी भर गया है। लीलापुर कलां गांव निवासी नंदलाल भारतीया, बुद्धराम भारतीया, दुर्विजय यादव, संत लाल यादव,भैइयन भारतीया, राजेंद्र यादव आदि के घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ पीड़ितों ने बताया अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। मोबाइल डिस्चार्ज पड...