बोकारो, जुलाई 1 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड के सबसे बड़े गांव तेलो में व्यवसायियों की एक बैठक अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्यवसायियों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से व्यवसायियों/दुकानदारों के हित व उनको संगठित करने के लिए के लिए झारखंड ऑफ कॉमर्स व्यापार संघ का गठन किया गया। इस कमेटी में ईश्वर प्रसाद कसेरा व कुलदीप कुमार वर्मा संरक्षक, अनूप कुमार बरनवाल सलाहकार, लीलाचंद महतो अध्यक्ष, गणेश कुमार बरनवाल कार्यकारी अध्यक्ष, शंभू प्रसाद बरनवाल उपाध्यक्ष, विजय शर्मा सचिव, विजय कुमार बरनवाल उप सचिव, गोपाल प्रसाद बरनवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं राजेश कुमार, राहुल कुमार, राजेश चंद्र मंडल, समीर कुमार, बीरू महतो, श्रवण बरनवाल, शशि कुमार, भोला प्रसाद बरनवाल सतीश सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। संघ के पदधारियों ने कह...