दरभंगा, सितम्बर 9 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव में सोमवार की देर शाम को उस समय हलचल मच गई जब ससुराल में ही कुछ वर्षों से रह रहे सोनकी थाना क्षेत्र के गंगिया निवासी झमेली सदा (35) की मौत की बात सामने आई। बताया जाता है कि रविवार की देर रात को ही युवक के साथ मारपीट करने के कारण उसकी मौत हो गई। पत्नी अथवा ससुराल पक्ष के लोगों ने संभवत: सुबह का समय हो जाने के कारण लाश को ठिकाने नहीं लगा पाने के कारण घर में ही लाश रखकर चुप्पी साध लिया, पर देर शाम को गुप्त सूचना पर जब हत्या की जानकारी मिली तो थानाध्यक्ष विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले ससुर रामलखन सदा सहित ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गये थे। हालांकि मृतक की पत्नी और उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री आंगन में लाश के पास बैठकर रोते मिले। पुलिस के पहुंचते ही गांव में हलच...