नई दिल्ली, मई 14 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। शो में 20 साल के लीप के बाद शो के तमाम किरदार शो के अलविदा कहेंगे। इन नामों में शो में झनक का किरदार निभाने वाली हिबा नवाब का नाम भी शामिल है। हिबा नवाब ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि लीप के बाद वो शो का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि वो अपनी ही उम्र के किसी के लिए मां का रोल प्ले करने में सहज नहीं हैं। क्यों शो का हिस्सा नहीं होंगी हिबा? हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत के दौरान हिबा ने कहा, "मैं लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं होंगी। मैं अपनी ही उम्र के आसपास के किसी व्यक्ति की मां बनने में सहज नहीं हूं। इस पर चर्चा हुई थी, और हमें पता था कि ये होने वाला है, लेकिन कंफर्मेशन कुछ दिन पहले ही आया था।"लीप के बाद कैसी होगी शो की स्टोरीलाइन? हिबा ...