नई दिल्ली, मई 21 -- स्टार प्लस का सीरियल झनक 20 साल के लीप की तरफ बढ़ रहा है। सीरियल में लीप के बाद लगभग सभी किरदार शो को अलविदा कहेंगे। शो को अलविदा कहने वाले किरदारों में अनिरुद्ध की मां का रोल निभा रहीं काजल पिसाल का नाम भी शामिल है। एक इंटरव्यू में काजल ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि लीप के बाद वो शो का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने सुना है, शो की पूरी स्टार कास्ट बदलेगी। काजल ने कहा कि नई कहानी शुरू होगी। लीप के बाद शो को अलविदा कहेंगी काजल टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में काजल ने कहा, "मैं लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं रहूंगी क्योंकि वो एक जनरेशनल लीप है। हालांकि, जब शो में पांच साल का लीप आया, तो वो एक छोटा लीप था, तो उससे पूरे लुक में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।"'पूरी स्टार कास्ट बदल रही है' काजल ने...