रामपुर, जून 5 -- केंद्र सरकार के उद्योग मंत्रालय में तैनात डिप्टी डायरेक्टर प्रीति गंगवार ने कहा कि लीन तकनीकी योजना को अपनाकर उद्योगों को अधिक स्पर्धी बनाया जा सकता है। वह होटल रेडिएंस पार्क में भारत सरकार के डीपीआईटी, उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा एमएसएमइ प्रतिस्पर्धी लीन योजना विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहीं थीं। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद एवं आईआईएरामपुर चैप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने उद्यमियों से लीन योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य उत्पादन को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। डिप्टी डायरेक्टर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय प्रीति गंगवार द्वारा लघु और मध्यम उद्यमों एमएसएमइ को अधिक प्रतिस्पर्धात्मक कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा की गई। बताया गया कि लीन तकनीक...