नई दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल की याचिका पर नोटिस जारी किया है। याचिका में पॉल ने अधिकारियों को उनकी पसंद के अस्पताल में टीबी के इलाज व निदान के लिए निर्देश देने की मांग की है। न्यायमूर्ति रेणु भटनागर की पीठ ने अभियोजन एजेंसियों को नोटिस जारी किया है। इस मामले की सुनवाई 2 जुलाई को तय की गई है। उनकी नियमित जमानत याचिका भी उसी तारीख के लिए तय की गई है। हिरासत के दौरान लीना ने अपनी पसंद के अस्पताल में उपचार व निदान कराने के लिए निर्देश देने की मांग करते हुए आवेदन दायर किए हैं, क्योंकि जेल परिसर या सरकारी अस्पतालों के दायरे में ऐसा करना संभव या पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है। याचिका में कहा गया कि वह 42 वर्षीय महिला है, जिसे हाल ही में तपेदिक (टीबी) की बीमारी से पीड़ित होने का पता चला है, जो एक गंभीर...