शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- सबहेड: विभागीय लापरवाही से मरीजों को नहीं मिल पा रहा समुचित इलाज, सैय्यदबाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ भी कम फोटो नंबर-10 - शहरी स्वास्थ्य केंद्र कुंवरगंज में डॉक्टर की खाली पड़ी कुर्सी। फोटो नंबर11- शहरी स्वास्थ्य केंद्र सैय्यदबाड़ा में 11 बजे के बाद भी नहीं पहुंचे डॉक्टर और स्टाफ। फोटो नंबर12- शहरी स्वास्थ्य केंद्र सैय्यदबाड़ा मे अस्पताल के गेट पर बोर्ड तक नहीं लगा। फोटो 13: : दवा काउंटर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं। तिलहर, संवाददाता। लोगों को अच्छा एवं कम दूरी पर इलाज मुहैया कराने के लिए शासन के द्वारा नगर में दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए। इन केंद्रों पर डॉक्टर के देरी से आने एवं स्टाफ कम होने की वजह से मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रहे हैं, जिस कारण इन केंद्रों पर मरीजों की सं...