शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो : 33 मदनापुर के बुधवाना गांव में बंदरों का आतंक। फोटो : 35 कटरा में गली में बैठे बंदर। इनके आतंक से लोग निकलने से डरते हैं। फोटो : 36 बंडा में गली में टहल रहे बंदर। फोटो : 34 जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उत्पात मचाते बंदर। ----शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर से देहात तक बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हमलों में लोगों की जान जाने के साथ अब भारी आर्थिक नुकसान भी सामने आ रहा है। सितंबर से जनवरी के बीच कलान क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मीरानपुर कटरा, अल्हागंज और जलालाबाद में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बुधवार को बंदरों ने विद्या प्लाई फैक्ट्री में उत्पात मचाकर करीब 80 लाख रुपये का नुकसान करा दिया। शहर के कैंट क्षेत्र, स्टेशन, खिरनीबाग, बहादुरगंज, सदर बाजार और लोधीपुर समेत लगभग...