शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- सबहेड::: जनपद में कालाबाजारी में महंगी खाद खरीदने को मजबूर हैं किसान, अभी तीन दिन और करना होगा इंतजार -- फोटो 02: पुवायां मंडी केंद्र में इफको केंद्र पर डीएपी नहीं मिली। --- शाहजहांपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में डीएपी खाद की भारी किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। धान की कटाई के बाद गेहूं की बोआई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन खाद न मिलने से किसानों की बुवाई लेट हो रही है। सरकारी समितियों पर रोजाना लंबी कतारें लगती हैं, पर ज्यादातर किसान मायूस होकर लौट जाते हैं। सहकारी समितियों पर सीमित खाद की सप्लाई है, वहीं दूसरी ओर खुले बाजार में कालाबाजारी जोरों पर है। मजबूर किसान सौ से दो सौ रुपये तक ज्यादा कीमत पर डीएपी खरीदने को विवश हैं। पुवायां क्षेत्र में डीएपी खाद न मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गेहूं की बोआई के ...