शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- सबहेड::: कांट के पटियारी में मौत के बाद बेटे ने पुलिस को दी थी सूचना, उसके अनुसार मानसिक रूप से कमजोर पिता ने खुद लगाई आग -सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची -शव का पंचनामा भरकर भिजवाया गया पोस्टमार्टम के लिए -जांच के बाद हत्या की आशंका को मिल रहा बल -पुलिस अभी कुछ भी कहने से कर रही इनकार फोटो 13: कांट के पटियारी गांव स्थित घटनास्थल। कांट, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पटियारी में बुधवार सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव मकान के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में अधजला पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की पहचान गांव निवासी दयाराम के रूप में हुई। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। मृतक का शव मकान के पीछे एक कोने में अधजली अवस्था...