शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 16- तिलहर में लेखपालों ने हड़ताल रखकर प्रदर्शन किया। फोटो : 34 जलालाबाद में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते लेखपाल संघ के पदाधिकारी। फोटो15 : पुवायां में अपनी आवाज बुलंद करते लेखपाल। सबहेड: तीन तहसीलों में एकसुर से उठी आठ सूत्रीय मांगें, सरकार को चेतावनी पुवायां, जलालाबाद, तिलहर, संवादाता। जनपद में शनिवार का दिन लेखपालों के आक्रोश का दिन बन गया। तिलहर, पुवायां और जलालाबाद तहसीलों में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपाल एकजुट होकर धरने पर बैठे और सरकार से लंबित मांगों के समाधान की गुहार लगाई। तीनों तहसीलों में लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारियों और जिला अधिकारी को सौंपा। तिलहर तहसील में लेखपाल संघ अध्...