शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- सबहेड:: स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को मंत्रिपरिषद की मंजूरी, शाहजहांपुर में उच्च शिक्षा के नए आयाम की दिशा में बड़ा कदम -स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय को विवि बनाने के लिए मंत्री परिषद की मिली मंजूरी -सूत्रों के अनुसार अभी क्षेत्राधिकार केवल शाहजहांपुर होगा, 51 कॉलेज होंगे शामिल -सात से नौ पदों का सृजन पंद्रह दिनों के अंदर होगा, इसके बाद होगी तैनाती -वित्त विभाग की मंजूरी के बाद विश्वविद्यालय की प्रशासनिक मशीनरी बनेगी तैयार ---- फोटो 23: शुभांगी गुप्ता की सिंगल तस्वीर है। फोटो 24:: स्नेहा वर्मा की सिंगल तस्वीर है। फोटो 25:: विश्वविद्यालय बनने का अधिनियम पास होने के बाद कॉलेज के शिक्षकों में खुशी देखी गई। ----- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्य...