शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- ---सबहेड:: खन्नौत नदी पर लोधीपुर में एक संचालक करा रहा मैरिज लॉन का निर्माण, जिम्मेदार अधिकारी साधे हुए हैं मौत, इससे आक्रोश------ फोटो 52: खन्नौत नदी में डाला जा रहा मलबा। शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के विकास और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की कार्यशैली लगातार चर्चा में बनी हुई है। उनकी सख्त निगरानी और प्रशासनिक इच्छाशक्ति का नतीजा है कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भैंसी नदी को दोबारा पुनर्जीवित कर कब्जामुक्त करा लिया गया। जहां कभी अवैध निर्माण और मलवे के ढेर नदी की धारा को रोक रहे थे, आज वहां स्वच्छ जलधारा बह रही है। लेकिन इसी जिले में कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर दूर स्थित खन्नौत नदी के किनारे अवैध कब्जे उनके अधिनस्त प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही को उजागर कर रहे...