शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- सबहेड::: बरेली मोड़ पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब, बस के गेट से बैठा लेते हैं सवारियां, पुलिस भी बनी रहती बेबस --- -बरेली मोड़ पर जैसे पहुंचती हैं बसे, आगे-पीछे, अगल-बगल खड़ी कर देते -बसों की गेट पर सवारियों के पहुंचने से पहले ही बैठा लेते हैं अपने ई-रिक्शे पर -- फोटो 01: ई-सिटी बस के आगे-पीछे और बगल में ई-रिक्शों का जमावड़ा। फोटो 02: ई-रिक्शों के कारण बरेली मोड़ पर रोजाना जाम लगता है। -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में यातायात जाम का बड़ा कारण बने ई-रिक्शे अब ई-सिटी बसों की कमाई पर भी ब्रेक लगा रहे हैं। हाल ही में किराया घटाकर यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-बसों को तय स्टॉप पर सवारियां नहीं मिल पा रही हैं, जिससे उनकी आय लगातार घट रही है। इन ई-रिक्शों पर लगाम लगाने के लिए डिपो के ऑपरेशनल मैनेजर मो. ...