शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- सबहेड: भावलखेड़ा पहुंचे सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा, कहा- पुराना तत्काल मिलेगा पैसा, आगे नियमित रहेगा भुगतान---- क्रशर -सीएमओ के नर्म रूख के बाद आशाओं ने ताली बजाकर किया स्वागत -धरना-प्रदर्शन समाप्त करने के लिए मांगा दो दिन का और समय ------ फोटो 21: शुक्रवार को भावलखेड़ा सीएचसी पहुंचे सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा। शाहजहांपुर, संवाददाता। करीब दो महीने से चल रहे आशाओं के प्रदर्शन को खत्म कराने शुक्रवार को सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा स्वयं खिरनीबाग पहुंचे। वहां आशाएं नहीं मिलीं तो वे भावलखेड़ा सीएचसी पहुंचे। वहां आशाओं को नियमित भुगतान का भरोसा दिया। इसके बाद आशाओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, लेकिन धरना खत्म करने के लिए दो दिन और का समय मांगा। दरअसल, बीते आठ सितंबर से आशाएं भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहीं थी। उनकी नहीं सु...