शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- सबहेड: जलालाबाद की ग्राम पंचायत रौली बोरी में हुई बड़ी कार्रवाई, विरोध के बीच प्रशासन ने कराई जमीन कब्जामुक्त --- फोटो: 22: ग्राम पंचायत रौली बोरी में सोमवार को कब्जा हटाती जेसीबी। फोटो 23: सामान लेकर खेतों में गए कब्जा करने वाले लोग। फोटो 24: कार्रवाई के दौरान तनाव के मद्देनजर भारी बल तैनात रही। -- जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौली बोरी में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मरघट (श्मशान घाट) की जमीन से अवैध कब्जे हटवा दिए। वर्षों से चल रहे इस विवाद में आखिरकार जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलवाकर करीब 35-40 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का तनाव न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल, पीएसी कंपनी, दंगा नियंत्रण बल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस...