देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव से बच्चे बीमार हो रहे हैं। बैक्टीरिया और वायरस की चपेट में आ रहे हैं। एकाएक तेज बुखार से पीड़ित हो जा रहे हैं। वहीं बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, पेट दर्द, उल्टी, दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। पीआईसीयू और चिल्ड्रेन वार्ड फुल हो जा रहे हैं। मरीज अधिक होने से एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उमस भरी गर्मी में मरीज व तीमारदार परेशान हैं। मरीज को ठीक होने में पांच से सात दिन का समय लग रहा है। मौसम बदला है। बारिश के बाद धूप हो रही है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। इस समय वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और खानपान में गड़बड़ी, साफ-सफाई में लापरवाही तथा दूषित पानी के सेवन से बच्चे इंफेक्शन से...