मुंगेर, जून 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच पटरी किनारे रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से जुग्गी-झोपड़ी और शेड निर्माण स्थलों को जमालपुर यार्ड आरपीएफ, जमालपुर आईओडब्लू और पीडब्लूआई विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने ढाह दिया है। हालांकि कई ऐसे मकान भी रेलवे की जमीन के दायरे हैं, उसे भी भविष्य में विशेष आदेश प्राप्त होने पर ढाहने की प्रकिया पूरी की जाएगी। फिलहाल दो दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन जमालपुर कारखाना गेट संख्या छह से फुलका गांव तक पटरी किनारे से अतिक्रमित स्थलों का सफाया किया है। इससे दिनभर जमालपुर से फुलका के बीच गृह स्वामियों व अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा रहा है। अभियान का नेतृत्व जमालपुर आईओडब्लू अभिषेक कुमार, पीडब्लूआई के ब्रज गोपाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जेआर...