सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। नकुड़ क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तिरपड़ी मर्ज में एडी बेसिक रेखा सुमन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक पुस्तकों के सही नाम तक नहीं बता पाए, जो शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। स्कूल में अनेकों खामियां भी देखने को मिली, सख्त रूख अपनाते हुए तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र संख्या 75 होने के बावजूद केवल 50 छात्र उपस्थित मिले। स्कूल परिसर में घास-फूस और गंदगी फैली हुई थी। शौचालय भी साफ-सुथरे नहीं थे। किचन गार्डन की कमी और एमडीएम (मिड-डे मील) की गुणवत्ता में खामियां देखने को मिली। एमडीएम को चैक करने पर पता चला कि निर्धारित मेन्यू के अनुसार, सोयाबीन और टमाटर नहीं डाले गए और दूध का वितरण भी नहीं किया गया। एमडीएम चूल्...