शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 18: कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल और यातायात प्रभारी के अलावा अन्य।शाहजहांपुर। लीड कान्वेंट स्कूल में गुरुवार को यातायात माह के तहत यातायात पुलिस की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि टीआई विनय कुमार पांडे और स्कूल की प्रिंसिपल तराना जमाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने स्कूल गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया। सीओ ट्रैफिक ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की महत्ता और सिग्नल संकेतों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें आकील हसन प्रथम, आरना सिंह द्वितीय और आरव शुक्ला तृतीय रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में निदेशक मोहम्मद जमाल ने स...