शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- लीड कान्वेंट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता सहित सभी अतिथियों द्वारा बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा केजी तक के छात्र छात्राओं के लिए सेव अर्थ - सेव लाइफ पर आधारित कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर कविता पाठ करके लोगों का मन मोहने के साथ-साथ अपनी पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रखें इसका भी संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, ल...