शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- लीड कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं की टीमें शुक्रवार को जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए हरदोई रवाना हुईं। यह प्रतियोगिता ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर में आयोजित कराई जा रही है। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने बच्चों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का श्रेष्ठ माध्यम है, साथ ही अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। स्कूल की थंडर स्ट्राइक और फीयरलेस फ्लायर्स टीम के सभी खिलाड़ी लंबे समय से अभ्यास में जुटे थे। टीम के साथ कोच संतोष सक्सेना, अर्चित शर्मा, श्रुति सिंह और चांदनी अनवर भी साथ रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...