फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को डीएम ने निरीक्षण कर एसआईआर सर्वे की मैपिंग नहीं करने पर 50 बीएलओ का वेतन रोकने और बीईओ द्वारा सही जवाब नहीं देने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन और सीडीओ शत्रोहन वैश्य और एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता के साथ प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचे। डीएम ने अधिकारियों से जानकारी की तो पता चला कि 50 बीएलओ ने एसआईआर सर्व की मैपिंग शुरू नहीं की है। इनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीएलओ सुधा कुमारी से एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी चाही, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं सकी। साथ ही उनके द्वारा बीएलओ मैपिंग बेहद कम कराया गया था। इस पर डीएम ने उ...