शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो : 32 वाईवाग डिवीजन में कार्य करते एक्सईएन ऋषीपाल सिंह। शाहजहांपुर, संवाददाता। बढ़ते बजली के बिलों को लेकर अब जिले ही नही ब्लकि प्रदेश के उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटवाकर सौर्य उर्जा सिस्टम लगवा रहे हैं। मध्यांचल में अब तक 8232 उपभोक्ता अपने बिजली कनेक्शन कटवाकर पूरी तरह सोलर ऊर्जा पर शिफ्ट हो चुके हैं। मध्यांचल में सबसे अधिक कनेक्शन कटवाने तथा सोलर सिस्टम लगवाने वाले जिनपदों की बात करें तो हरदोई पहले स्थान पर है, जहां 928 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कटवाकर सौर ऊर्जा का रुख किया। इसके बाद दूसरे नुबर पर उन्नाव है, जहां 914 परिवार अब पूरी तरह सोलर सिस्टम पर निर्भर हैं। बदायूं में भी बढ़ोतरी जारी है, यहां 679 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल से छुटकारा लेते हुए सोलर को अपनाया है। अकबरपुर में 596 परिवार, जबकि लखनऊ ग्रामीण क्ष...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.